MON, 27 OCTOBER 2025

दिवाली पर ट्रैफिक के नये नियम, जानें कहां-कहां है पाबन्दी

news image
17 Oct 2025, 12:47 am
5 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

दीपावली के पर्व को देखते हुए जयपुर शहर के प्रमुख बाजारों और परकोटा क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दीपावली, धनतेरस, रूपचतुर्दशी और गोवर्धन पूजा के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।


डीसीपी (ट्रैफिक) सुमित मेहरड़ा ने बताया कि दीपावली पर देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में आवाजाही की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बाजारों में सजावट देखने और खरीदारी करने आने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।


नो एंट्री और प्रतिबंधित मार्ग:


 समय अवधि:

17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक, प्रति दिन सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक।


 ई-रिक्शा प्रतिबंधित क्षेत्र:

किशनपोल बाजार

चांदपोल बाजार

गणगौरी बाजार

त्रिपोलिया बाजार

चौड़ा रास्ता

जौहरी बाजार

हवामहल बाजार

नेहरू बाजार

बापू बाजार


सिटी/मिनी बस प्रतिबंधित क्षेत्र:


संजय सर्किल

अजमेरी गेट

सांगानेरी गेट

घाटगेट

गलता गेट

धोबी घाट

रामगढ़ मोड़

(बसों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा)


भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित:


परकोटा क्षेत्र

संसार चंद्र रोड

एम.आई रोड

अशोका मार्ग

यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा

एमडी रोड

इन क्षेत्रों में मालवाहक वाहन, जैसे साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाड़ी, लंबे पाइप व सरिए ले जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।


 पार्किंग व्यवस्था:


जेडीए की भूमिगत पार्किंग, रामनिवास बाग

चौगान स्टेडियम के अंदर स्थित पार्किंग

सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित:

जौहरी बाजार

हवामहल बाजार

रामगंज बाजार

त्रिपोलिया बाजार

चौड़ा रास्ता

किशनपोल बाजार

गणगौरी बाजार

चांदपोल बाजार


आमजन से अपील:


डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बाजारों में मुख्य मार्गों पर अपने वाहन पार्क न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक संचालन में कोई बाधा न आए।  


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.