फ्लोरिडा में घटी हैरतंगेज़ घटना: हाईवे पर चलती कार पर क्रैश लैंड हुई हवाई जहाज

Plane Crash Land On Car in Florida: आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, ‘जब किस्मत ख़राब होती है, तो ऊँट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट जाता है।’ लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिस पर ये कहावत एकदम सच बैठती है। हवा में उड़ने वाली एयरोप्लेन और एक सड़क पर चलने वाली कार का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है। लेकिन कैसा लगे आपको, अगर आपको कहा जाये कि एक प्लेन और कार का एक्सीडेंट हो गया है।
जी हाँ, ये खबर एकदम सही है। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विचित्र घटना घटी है, जिसमें हवा में उडती हुई एक एरोप्लेन रोड पर चलती हुई कार से टकरा गयी है। उडती हुई प्लेन एक कार के ऊपर क्रेश लैंड कर गयी। घटना में प्लेन में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं और कार चला रही महिला को भी मामूली चोटें आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान एक फिक्स्ड विंग मल्टी इंजन बीचक्राफ्ट 55 प्लेन था। प्लेन ने मेरिट आइलैंड से एक ट्रेनिंग फ्लाइट के लिए टेकऑफ किया था। लेकिन, टेकऑफ के कुछ देर बाद ही प्लेन के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। घटना होने के पहले पायलट ने प्लेन के क्रेश लैंडिंग की खबर दे दी थी।
(Toyota Camry hit by plane) प्लेन 201 मील मार्कर के पास I-95 हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था, जिसके दौरान प्लेन कण्ट्रोल खो गया और टोयोटा कैमरी कार पर क्रेश हो गया। घटना का पूरा विडियो पीछे चल रही एक दूसरी कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया। घटना के दौरान प्लेन में मौजूद पायलट और यात्री को कोई चोट नहीं आई है, और कार चला रही 57 वर्षीय महिला को भी मामूली चोटें आयी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस लिंक को शेयर करें