MON, 27 OCTOBER 2025

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'Thamma' ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

news image
24 Oct 2025, 11:50 pm
1 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है जिसकी उम्मीद ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी नहीं थी। फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 3 दिन में हाफ सेंचुरी पार कर ली है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म लगातार चर्चा में है और दर्शकों का रिस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव है। थामा बॉक्स ऑफिस की कमाई लगातार बढ़ रही है और यह आयुष्मान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है।


थामा की शानदार शुरुआत: बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई

‘थामा’ ने अपने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। मंगलवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन करीब ₹25 करोड़, दूसरे दिन ₹19 करोड़ और तीसरे दिन लगभग ₹12.50 करोड़ की कमाई की। थामा कमाई की इस रफ्तार ने साबित कर दिया कि हॉरर यूनिवर्स का नया किरदार और आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। तीन दिनों में Thamma की सफलता ने कुल ₹55.10 करोड़ की नेट कमाई कर ली है और टोटल कलेक्शन ₹58 करोड़ के पार पहुँच गया है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि Thamma बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.