SAT, 27 DECEMBER 2025

बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना के साथ अफेयर पर निधि शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा - "हाँ, आप बेहतर जानते हैं"

news image
मनोरंजन
11 Dec 2025, 04:40 pm
134 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

Gaurav Khanna Nidhi Shah Affair Rumor: बिग बॉस 19 को जीतने के बाद सुर्ख़ियों में आए गौरव खन्ना को लेकर एक बार फिर से एक खबर हवा में उडती नज़र आ रही है। बिग बॉस की प्रसिद्धि के बाद एक नयी अफवाह जोर पकड रही है। हाल ही में रेडिट और इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल जा रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में काम करने के दौरान गौरव और उनकी को-स्टार निधि शाह के बीच अफेयर चल रहा था। इस पोस्ट के बाद दोनों की पुरानी इन्स्टाग्राम की रील्स वापस से ऊपर आ चुकी है और उन पर खुसर-फुसर शुरू हो चुकी है।


निधि शाह ने भी की टिप्पणी

(Nidhi Shah Instagram comment) दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट की गयी थी, जिसमें गौरव और निधि की एक तस्वीर शेयर की गयी, जिसमें दोनों एक साथ नज़र आ रहे हैं। इसी के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया कि दोनों का अनुपमा सीरियल के दौरान अफेयर चल रहा था। इसी के कमेंट में निधि ने भी निधि ने भी जवाब दिया, “हाँ, आप बेहतर जानते हैं।” इस पर एक फैन ने भी कमेंट किया, “हमें सब पता है मैडम।”

इस रिप्लाई के बाद फैन्स के बीच में बातें बढ़ गयी है। कुछ लोगों में भ्रम की स्थिति बन गयी है, तो कुछ इसको लेकर अटकलें लगा रहे हैं। कोई इसे हाँ मान रहा है, तो कोई कह रहा है कि इससे निधि खुश नहीं लग रही।


लेकिन इसे कोई बड़ी बात नहीं माना जा रहा है। आमतौर पर ऐसे छोटे छोटे कमेंट वायरल हो जाते हैं, जिनका मतलब साफ़ नहीं होता है।


अब ऐसे मामलों में फैन्स को कौन रोक सकता है। इस पर भी फैन्स के मिलेजुले कमेंट आ रहे हैं। कुछ गौरव की बड़ाई कर रहे हैं, तो कुछ गौरव को उनकी पत्नी आकांक्षा चमोली के साथ रिश्ते को वैल्यू देने को कह रहे हैं। हालाँकि, अभी तक इस जानकारी को वेरीफाई नहीं किया गया है, लेकिन कुछ फैन्स इसे सच मान चुके हैं। साथ ही, कुछ लोग ख़बरों में बने रहने के लिए इसे सोशल मीडिया स्टंट कह रहे हैं।


गौरव खन्ना ने नहीं दिया रिएक्शन

उडती अफवाह फ़ैल तो रही है, लेकिन अभी तक इस पर गौरव खन्ना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, ना ही इसे वेरीफाई किया है। बता दें कि टीवी सीरियल्स की शूटिंग के दौरान अक्सर एक्टर्स और को-एक्टर्स की फोटोज और रील्स को लोग उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़ कर देखते हैं। लेकिन ज़्यादातर वक़्त ऐसी अफवाहें प्रोफेशनल केमिस्ट्री ही होती है। इसलिए ज़्यादातर वक़्त एंटरटेनमेंट की दुनिया में पर्सनल लाइफ के मामलों में प्रोफेशनल अफवाहों पर पूरा भरोसा नहीं किया जाता है, जब तक एक्टर्स उनको खुद वेरीफाई नहीं कर दें।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.