बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर मधुमती ने ली अंतिम सांस, 87 साल की उम्र में संसार को कहा अलविदा

अभी तक पंकज धीर की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और दुखद खबर ने सिनेमा जगत को ग़मगीन कर दिया है। बॉलीवुड सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर मधुमती ने 87 साल की उम्र में इस संसार को अलविदा कह दिया है।
अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की, जिसके बाद से फैंस और सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। बॉलीवुड के बड़े कलाकारों ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। अक्षय कुमार और विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा कि मधुमती उनकी गुरु और गाइड थीं। वे डांस से बारे में जो भी जानते है, उन्हीं से जानते हैं और शुक्रगुज़ार हैं कि उन्हें मधुमती से डांस सिखने का मौका मिला।
मधुमती का जन्म 30 मई 1944 को महाराष्ट्र में हुआ। उन्हें हमेशा से ही नृत्य का शौक रहा। इसी शौक की वजह से उन्होंने कम उम्र में ही क्लासिकल डांस- जैसे मनिपुरी, भरतनाट्यम, कथक और कथकली जैसी पारम्परिक नृत्य विधाओं में महारत पा ली। उन्होंने अपनी कला में इतनी महारथ हासिल कर ली थी कि उनकी तुलना लोग बॉलीवुड की मशहूर डांसर हेलेन से करने लगे थे।
इस पर एक इंटरव्यू में जब मधुमती से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हेलेन उनकी सीनियर और दोस्त के समान है। केवल हमारे लुक्स एक जैसे हैं। हमारी डांसिंग स्टाइल अलग है। लोगों का तुलना करना उन्हें कभी परेशान नहीं किया करता था। कई कलाकारों का कहना था उनके जैसे डांसर और कलाकार कम ही होते हैं।
मधुमती का जाना न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार की विदाई है, बल्कि भारतीय सिनेमा और नृत्य-जगत की एक अमूल्य तारे का टूट जाना भी है। उनका योगदान, और उनकी कला आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।
इस लिंक को शेयर करें