SAT, 27 DECEMBER 2025

Dhurandhar का धमाल: 18 दिन में मूवी 900 करोड़ क्लब में हुई शामिल, लेकिन फैन्स बोले - 'असली हीरो तो अक्षय खन्ना है'

news image
मनोरंजन
23 Dec 2025, 07:27 pm
66 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड के पर्दों पर धमाल मचाने वाली ‘धुरंधर’ के 18 दिन पूरे हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज़ के 18 दिनों बाद ही ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ कलेक्शन के क्लब में शामिल हो चुकी है। 18वें दिन तक फिल्म ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 901 करोड़ रुपये की कमाई की है और 19वें दिन भी इसके 25-35 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है। फिल्म लगातार ब्लॉकबस्टर जा रही है। (900 Crore Collection Club)


(Bollywood Blockbuster 2025) ‘धुरंधर’ के ब्लॉकबस्टर जाने से मूवी की पूरी टीम और कास्ट काफी खुश नज़र आ रही है। रणवीर सिंह की ख़ुशी और फैन फॉलोइंग दोनों लगातार बढती जा रही है, लेकिन फैन्स इस मूवी के ब्लॉकबस्टर होने का क्रेडिट रणवीर सिंह से ज्यादा अक्षय खन्ना को दे रहे हैं। फैन्स का मानना है कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की वजह से नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना की वजह से ब्लॉकबस्टर जा रही है।


फिल्म में अक्षय खन्ना ने विलन रहमान डकैत का किरदार निभाया है और रोल में उनका किरदार सबके दिलों पर छा गया है। अक्षय खन्ना के ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनके चलने का तरीका, उनका डांस, फैशन, सब फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि फैन्स बाकी मूवी को तो भूल ही जा रहे हैं। अब तो ये हाल है कि कई लोग मूवी से ज्यादा अक्षय खन्ना को देखने के लिए मूवी देखने जा रहे हैं।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.