Ranveer Singh की Dhurandhar ने 9 दिनों में पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा, बनाए कई नए रिकॉर्ड

Dhurandhar's Box Office Collection: हाल ही रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की मूवी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बेधड़क आगे बढती जा रही है। रिलीज़ होने के सिर्फ 9 दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। शो एडवांस बुकिंग में ही हाउसफुल हो जा रहे हैं। इस वजह से कई जगहों पर मिड नाईट शो भी चालू कर दिए गए हैं। इतने पर भी मूवी देखने के लिए दर्शकों को 2-3 दिन पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग करनी पड़ रही है। (Crossed 300 Crore Milestone)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म छप्पर फाड़ के कमाई कर रही है। फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 5 नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
‘धुरंधर’ ने बनाए ये 5 रिकॉर्ड (New Records Achieved by Dhurandhar)
1. ‘धुरंधर’ ने 9 दिनों में ही 300 करोड़ का माइलस्टोन क्रॉस कर लिया है।
2. रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में एक दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।
3. ‘धुरंधर’ अब बॉलीवुड के पूरे इतिहास में दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है।
4. फिल्म की रोज़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें, तो दूसरे शनिवार को फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार, शनिवार या फिर रविवार से ज्यादा कमाई की है।
5. इसी के साथ, दूसरे रविवार के लिए फिल्म के 60 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। बहुत ही कम मूवीज ऐसी होती है, जो दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते से भी ज्यादा कमाई कर लेती है।
इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ अपने दूसरे हफ्ते में और भी ज्यादा कमाई करेगी और कई नए रिकॉर्ड बनाएगी और तोड़ेगी।
आदित्य धर इस मूवी के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। आदित्य की निर्देशित फिल्मों में स्टोरीटेलिंग बेहतरीन होती है, इसलिए फैन्स को काफी अच्छी भी लगती है।
बता दें कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट आना अभी बाकी है। ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट मार्च 2026 में रिलीज़ होगा, जिसके लिए फैन्स अब बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं।
इस लिंक को शेयर करें