दिवाली के मौके पर फैन्स को दीपिका का गिफ्ट, अपनी बेटी की दिखाई तस्वीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बीते दिनों दिवाली के मौके पर पहली बार बेटी दुआ का चेहरा दुनिया को दिखाया। मैरून कपड़ों में दो चोटी वाली दुआ की दिल को छू लेने वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हैं। बीते साल 08 सितंबर 2024 को पैदा हुई दुआ पादुकोण सिंह की क्यूटनेस पर सब फिदा हैं। कोई कह रहा है कि नन्ही गुड़िया का चेहरा रणवीर से मिलता है, तो कोई उसे छोटी दीपिका बता रहा है। लेकिन इन सब के बीच एक मजेदार बात बताई है दुआ की मौसी अनीशा पादुकोण ने। दीपिका की बहन ने जाने-अनजाने यह बता दिया है कि घर पर दुआ को प्यार से किस नाम से पुकारा जाता है!
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने दिवाली के दिन इंस्टाग्राम पर दुआ के साथ जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उस पर आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ ने भी प्यार बरसया। इसी पोस्ट पर दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण ने भी कॉमेंट किया, जिसके बाद लोगों ने झट से पकड़ लिया कि दुआ का निकनेम क्या है।
इस लिंक को शेयर करें