SAT, 27 DECEMBER 2025

Lionel Messi: PM Modi से मिलने पहुंचे फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी, एक्टर जन्नत जुबैर और एल्विश यादव से भी मिले

news image
खेल
15 Dec 2025, 04:33 pm
130 देखें
रिपोर्टर : Jyoti Sharma

Lionel Messi G.O.A.T. India Tour: दिग्गज फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। इससे पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर जन्नत जुबैर और एल्विश यादव ने भी मेसी से मुलाकात की। शाम 5 बजे वे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे। मेसी को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में उनके फैंस की भीड़ लगना शुरू हो गई है। वैसे तो मेसी को सोमवार सुबह 11 बजे ही नई दिल्ली पहुंचना था लेकिन घने कोहरे के चलते उनकी फ्लाइट में देरी हुई और अब वे दोपहर लगभग ढाई बजे दिल्ली पहुंचे हैं। यहां पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका प्लेन उतरा। यहां वे सीधे लीला पैलेस होटल पहुंचे। यहां उन्होंने एक कमरे में कुछ चुनिंदा लोगों से मुलाकात की।










लियोनल मेसी यहां पर सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेलेंगे। इसके बाद 30 बच्चों के साथ एक फुटबॉल कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। फिर वे अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचेंगे। मेसी के आखिरी कार्यक्रमों में फिरोज शाह कोटला में कार्यक्रम, पुराना किला में एक फोटोशूट शामिल हैं। इसके बाद वे मियामी लौटेंगे। जहां वे वर्तमान में रहते हैं।




Jannat Zubair और Elvish Yadav ने Lionel Messi से की मुलाकात


इससे पहले लियोनल मेसी के फैंस को एक चौंकाने वाला मूमेंट तब मिला जब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर जन्नत जुबैर और एल्विश यादव ने लियोनल मेसी के साथ तस्वीरें लीं। सोशल मीडिया पर ये फोटो पोस्ट होते ही इन तीनों के फैंस में एक गजब का रोमांच देखा गया। देखते ही देखते ही ये तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। जन्नत जुबैर ने सफेद टॉप और क्रीम रंग के ट्राउजर के साथ एक सेमी-फॉर्मल ड्रेस पहनी थी। जबकि एल्विस ने हुडी पहनी थी। वहीं मेसी ने सफेद टी-शर्ट और नीली जैकेट पहनी थी। पोस्ट शेयर करते हुए एल्विश यादव और जन्नत जुबैर ने कैप्शन में लिखा कि “हम मेस्सी से मिले!! कितना शानदार दिन था भारत में आपका स्वागत है, ढेर सारा प्यार!






बता दें कि रविवार को मुंबई में कई सेलिब्रिटी लियोनल मेसी से मिले। वहीं जब भारत के दिग्गज फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री लियोनल मेसी से मिले तब पूरे भारत के फुटबॉल फैंस में हर्ष की लहर दौड़ गई। मेसी ने छेत्री को अपनी आइकॉनिक 10 नंबर की टी-शर्ट दी। छेत्री के अलावा मेसी ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियों और राजनीतिक हस्तियों के मुलाकात की।






इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.