महाभारत के कर्ण ने हारी 'कैंसर' से जिंदगी की जंग, बॉलीवुड में दौड़ी शौक की लहर

इंडस्ट्री में एक के बाद एक दुखद खबर आ रही है। फेमस एक्टर पंकज धीर ने कैंसर के चलते दुनिया छोड़ दी है। उनकी मौत 68 साल की उम्र में हुई है। ऐसे में पंकज धीर के बेटे एक्टर निकितिन धीर का एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पोस्ट निकितिन ने पिता की मौत से चंद घंटे पहले किया था। इस पोस्ट को पढ़कर लोगों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे निकितन को पिता की मौत का आभास हो गया था।
पंकज धीर का निधन बुधवार 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे हुआ। एक्टर लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। इसी लंबी लड़ाई के दौरान वो जंग हार गए। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक शोक में डूब गए हैं। उनके बेटे निकितन धीर की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके परिवार के लिए ये खबर बेहद दुखद है। सूत्रों के अनुसार पंकज को कैंसर था। हालांकि, कुछ महीने पहले यह फिर से उभर आया और उनकी तबियत बहुत खराब हो गई। इसके लिए उन्हें एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरना पड़ा।
पंकज धीर के बेटे निकितन का पोस्ट वायरल
पंकज धीर के बेटे कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में थंगबली का किरदार निभाने वाले निकितन धीर हैं। उन्होंने ही पिता की मौत से 13 घंटे पहले यानी देर रात करीब एक बजे एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जो सामने आ रहा है, उसे आने दो, जो सामने है, उसे रहने दो और जो गया, उसे जाने दो। एक शिव भक्त के रूप में कहता हूं, 'शिवरपनाम और आगे बढ़ो, वो आपका ध्यान रखेगा।' ऐसे में अब निकितन का ये पोस्ट देखते-देखते ही तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लोग उनके पिता की मौत से जोड़कर देख रहे हैं।
इस लिंक को शेयर करें