MON, 27 OCTOBER 2025

तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप: बड़बोलेपन ने बढ़ाई मुश्किलें, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

news image
16 Oct 2025, 02:09 am
8 देखें
रिपोर्टर : Ashish

बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई शो नहीं, बल्कि तान्या मित्तल धोखाधड़ी का मामला है। ग्वालियर में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने तान्या मित्तल पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने झूठे दावे कर लोगों को गुमराह किया और पैसों की धोखाधड़ी की।


 


ग्वालियर में दर्ज हुई शिकायत, गिरफ्तारी की मांग तेज


 तान्या मित्तल धोखाधड़ी मामले में फैजान अंसारी ने ग्वालियर के एसएसपी ऑफिस में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में अपने परिवार, बिजनेस और निजी जिंदगी को लेकर झूठे दावे किए। जानकारी के मुताबिक, फैजान ने तान्या मित्तल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद को "अमीरी और सफलता की मिसाल" बताकर जनता को गुमराह किया। फैजान का कहना है कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में “फाइव स्टार जैसी लाइफ” के फर्जी किस्से सुनाए, जो बाद में झूठ साबित हुए। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि तान्या मित्तल धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।


 


फैजान अंसारी ने लगाए पैसों की ठगी और झूठे केस के गंभीर आरोप 


 फैजान अंसारी का कहना है कि तान्या मित्तल पर आरोप केवल झूठ बोलने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने कई लोगों से पैसों के नाम पर धोखाधड़ी की है। तान्या मित्तल धोखाधड़ी के इस केस में फैजान ने यह भी दावा किया है कि तान्या ने अपने ही बॉयफ्रेंड बलराज सिंह को झूठे केस में फंसाया, जिसकी वजह से वह जेल चला गया। फैजान ने कहा कि “बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने अपने बॉयफ्रेंड, परिवार और बिजनेस के बारे में झूठी बातें फैलाकर पब्लिसिटी पाने की कोशिश की।” उनका कहना है कि अब वह इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे।


 


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.