ISRO की ऐतिहासिक उपलब्धि: भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट 'ब्लूबर्ड ब्लॉक 2' सफलतापूर्वक लॉन्च, स्मार्टफोन को सीधे अंतरिक्ष से मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

ISRO launches Heaviest Satellite of India: Indian Space Research Organisation इसरो ने अब तक की भारत की सबसे वज़नदार सैटेलाइट लॉन्च किया है। इसरो ने बुधवार 24 दिसम्बर की सुबह के 08:55 AM (30 Sec) पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 (BlueBird Block 2) सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। ये सैटेलाइट एक नेक्स्ट जेन सैटेलाइट है, जो अमेरिका और भारत के बीच एक कमर्शियल मिशन के तहत लॉन्च हुआ है। सैटेलाइट अमेरिका की AST स्पेसमोबाइल (AST and Science, LLC) द्वारा तैयार किया गया है। ये लॉन्च AST Spacemobile और भारत के न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के बीच कमर्शियल समझौते के तहत लॉन्च मिशन है। (commercial space mission)
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में लॉन्च किया गया भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है। इसका वज़न 6100 किलोग्राम है। ये LEO (Low Earth Orbit) का हिस्सा होगी, जिसका काम स्मार्टफोन तक सीधे हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना है। इसकी मदद से धरती पर कहीं से भी 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, स्ट्रीमिंग, मैसेजिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध होंगी। (5G from space)
बता दें कि इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए इसरो ने LVM3-M6 का इस्तेमाल किया है। ये वही लॉन्चिंग व्हीकल है, जिसकी मदद से चंद्रयान 2 और चंद्रयान 3 लॉन्च किया गया था। इसी के साथ ये लॉन्च LVM3-M6 का नौवां सफल लॉन्च हो गया है।
ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 को लॉन्च करने का समय वैसे तो 08:54 AM रखा गया था, लेकिन उस समय इसरो के लॉन्च पैड के ऊपर से दूसरी सैटेलाइट्स गुजरने की वजह से टकराव की आशंका थी। इस वजह से सैटेलाइट लॉन्च को 90 सेकंड के बाद किया गया।
इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने सैटेलाइट के सफल लॉन्च को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लॉन्च व्हीकल ने सैटेलाइट को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में स्थापित कर अपनी भूमिका को अच्छे तरीके से निभाया है। इस लॉन्च के साथ भारत ने अब तक कुल 434 सैटेलाइट लॉन्च कर दिए हैं और भारत ने खुद को एक बेहतर लॉन्चिंग पार्टनर के तौर पर साबित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, LVM3 लॉन्च के साथ भारत की ज़मीन से अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च कर अंतरिक्ष में स्थापित करना भारत के अंतरिक्ष सफ़र के लिए एक मील का पत्थर है। ये इंडियन स्पेस सेक्टर के लिए गर्व करने की बात है।
ये लॉन्च स्पेस सेक्टर में भारत के बढ़ते क़दमों का सबूत है।
इस लिंक को शेयर करें