आखिर बिक ही गई पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, जानें किसने खरीदी? 9/11 आतंकी हमले की तर्ज पर एड बनाकर पूरी दुनिया में फैला दिया था डर

Pakistan PIA sold out: पाकिस्तान सरकार ने अपनी राष्ट्रीय विमानन कंपनी PIA यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को आरिफ हबीब इंवेस्टर ग्रुप को 135 अरब रुपये में बेच दिया। ये वही एयरलाइंस है जिसने जनवरी में 9/11 आतंकी हमले की तर्ज पर एक विज्ञापन जारी कर पूरी दुनिया में बवाल मचा दिया था। इस विज्ञापन में लिखा था पेरिस, वी आर कमिंग इस टेक्स्ट के साथ एफिल टॉवर बना था जिसकी तरफ PIA का एक प्लेन जाता दिखाया गया था, बिल्कुल वैसे ही जैसे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर प्लेन से अटैक हुआ था।
सालों से घाटा झेल रही थी PIA
बहरहाल अब कर्ज में डूबी पाकिस्तान की इस एयरलाइंस को खरीददार मिल गया है। इस खरीददार आरिफ हबीब इंवेस्टर ग्रुप का कहना है कि निजीकरण में पाकिस्तान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। अब इस बिक्री में लेनदेन पूरा होने के बाद वो विदेशी एयरलाइंस को लाने के लिए तैयार हैं। हबीब ने कहा कि इस बिक्री में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कते 75 प्रतिशत शेयर शामिल होंगे और खरीदने वाले के पास बचा हुआ 25 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए 90 दिन होंगे।
अब PIA को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे आरिफ हबीब!
PIA इस्लामाबाद में आयोजित एक समारोह में जोरदार बोली के बाद बेच दिया गया। सालों से घाटा झेल रही PIA के दिन शायद अब उबर सकते हैं। बता दें कि पाक सरकार ने पिछले साल एयरलाइन को बेचने की कोशिश की थी लेकिन तब कंपनी को सही खरीददार नहीं मिले। वहीं अब आरिफ हबीब ने इसे खरीद लिया है। आरिफ हबीब कंसोर्टियम ने PIA की नीलामी में 135 अरब रुपये की बोली लगाई थी, इससे ऊपर बोली जा ही नहीं पाई। पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' के मुताबिक PIA की नीलामी में 135 अरब रुपये की आरिफ हबीब ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी। बोली सफल होने के बाद आरिफ हबीब ने कहा कि PIA पाकिस्तान की राष्ट्रीय संस्था है। इसने गौरवशाली दिन देखे हैं और एक समय में ये दुनिया में दूसरे नंबर पर थी। इसके सभी कर्मचारी बहुत ही सक्षम हैं।
इस लिंक को शेयर करें