MON, 27 OCTOBER 2025

दिवाली पर बढ़ गई भीड़, जयपुर के रेलवे-बस स्टेशन पर व्यवस्था पड़ रही है कम

news image
19 Oct 2025, 12:46 am
1 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

दीपावली और छठ पर्व को लेकर घर लौटने वालों की भीड़ इस समय रेलवे और पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है। जयपुर सहित देश के सभी प्रमुख रेलवे और बस स्टेशनों पर भारी यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। हर ओर सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। घर पहुंचने की आस में हजारों यात्री किसी भी सूरत में घर जाने जानें की जद्दो जहद में है।


रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरे


हाल ही के दिनों में जयपुर रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं बची । राजस्थान से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग टिकट सैकड़ों की संख्या में चल रहे हैं। इसके बावजूद यात्री यात्रा कर रहे है और अपने घर जाना चाहते हैं।


नई दिल्ली स्टेशन पर विशेष इंतजाम 


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। त्योहारों के इस मौसम में यहां स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया है, ताकि बिना टिकट या समय से पहले पहुंचने वाले यात्री प्लेटफॉर्म पर न जाएं। लेकिन यह व्यवस्था भीड़ के आगे नाकाफी साबित हो रही है।

होल्डिंग एरिया की सीमित जगह यात्रियों की अनगिनत भीड़ के सामने छोटी पड़ गई है। ट्रेन के समय प्लेटफार्म पर जबरदस्त धक्का-मुक्की का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री सीमित कर दी गई है और केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, फिर भी हालात बेकाबू हैं।


बस अड्डों पर भी भारी दबाव


केवल रेलवे ही नहीं, बल्कि जयपुर का प्रमुख बस अड्डा पोलोविक्ट्री, सिंधी कैंप, 200 फुट बाय पास, दिल्ली रोड पर भी यात्रियों की भीड़ अपने चरम पर है। लंबी दूरी की बसों में सीटें कई दिन पहले ही फुल हो चुकी हैं। लोग किसी भी तरह खड़े होकर या छत पर बैठकर सफर करने को मजबूर हैं।



इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.