जैसलमेर में हुआ भांकरोटा जैसा हादसा, 20 लोग जिन्दा जले

राजस्थान के जैसलमेर में एक बार फिर भांकरोटा जयपुर जैसा हादसा हो गया. जैसलमेर में हुए हादसे में बस अग्निकांड में 20 लोग जिंदा जल गए। शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है। अभी तक एक मृतक की शिनाख्त जैसमलेर निवासी हुसैन के रूप में हुई है। 19 शव और एक हड्डियों की पोटली को जोधपुर लाया गया है। डीएनए रिपोर्ट से ही मृतकों की असली पहचान सामने आएगी। वहीं, बुरी तरह झुलसे करीब 15 लोगों का जोधपुर के अस्पताल में उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आंखों देखा हाल बयां करते हुए बताया कि जहां बस में आग लगी, वहां पर कपड़े-चमड़ी जली हुई थी और जगह-जगह खून बिखरा हुआ था।
जीतेंद्र स्वामी नाम के शख्स ने बताया कि वह थईयात से जैसलमेर की तरफ कार से आ रहा था, तभी उसने सड़क पर धुआं उठता हुआ देखा। पास आया तो बस में आग लगी दिखी। जीतेंद्र ने बताया कि जब वह बस के करीब पहुंचा तो वहां की जो हालत थी, उसे बयां करना कठिन है। '15-20 लोग- कोई पेड़ के नीचे, कोई जमीन पर तो कोई सड़क पर… सभी इधर-उधर बदहवास हालत में तड़प रहे थे।'
इस लिंक को शेयर करें