MON, 27 OCTOBER 2025

वसुंधरा राजे का दिखेगा जलवा या चलेगी हाईकमान की? अंता उपचुनाव में आज रात हो सकता नाम घोषित

news image
15 Oct 2025, 12:29 am
6 देखें
रिपोर्टर : Ashish

राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारे में लगातार हलचल है। बीजेपी ने अभी तक अंता विधानसभा से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं, मंगलवार को कांग्रेस की ओर से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जयपुर में बड़ा बयान सामने आया है, इसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष जो भी अंता से उम्मीदवार तय करेंगे, वह सर्वमान्य होगा। इस बीच चर्चा तो यह भी है कि भले ही वसुंधरा राजे ने यह बयान दिया, लेकिन बीजेपी उनकी सहमति के बगैर अंता से उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी।


राजे की पसंद का होगा टिकट या हाईकमान की चलेगी?

अंता क्षेत्र में वसुंधरा राजे और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का मजबूत जनाधार माना जाता है। भले ही वसुंधरा राजे ने यह बयान दिया है कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं, लेकिन सियासत में तो यही माना जा रहा है कि बीजेपी राजे की मंजूरी के बाद ही अंता से टिकट फाइनल करेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी। इधर, राजे ने मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी चीफ और सीएम जो तय करेंगे, वह सर्वमान्य होगा। वह पार्टी के निर्णय के साथ ही कार्य करेंगी। इधर, राजनीतिक जानकार इस बयान को संकेतों से भरा मानकर कई मायने निकाल रहे हैं।



इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.