क्रिसमस को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में हंगामा, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस को लेकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि बजरंग दल से जुड़े 30 से 40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक लेकर मॉल के भीतर घुस गए और वहां मौजूद लोगों से धर्म व जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए।
मैग्नेटो मॉल के प्रबंधन ने बताया कि बंद के मद्देनज़र मॉल पूरी तरह बंद रखा गया था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी और हॉकी स्टिक थे। उन्होंने कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों से ‘आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?’ और ‘आपकी जाति क्या है?’ जैसे सवाल किए। आरोप है कि कुछ लोगों से आईडी कार्ड और बैज देखकर भी पूछताछ की गई।
प्रबंधन के अनुसार, उपद्रवी बेहद आक्रामक थे और स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि कई कर्मचारी रोने लगे। डर का माहौल ऐसा था कि किसी के साथ मारपीट की आशंका बनी हुई थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले मॉल के भीतर कई दुकानों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
मॉल प्रबंधन का कहना है कि इस तोड़फोड़ में करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, आर्थिक नुकसान से ज्यादा चिंता का विषय कर्मचारियों और स्टाफ में फैला डर और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
इस लिंक को शेयर करें