पीयूष गोयल का बड़ा बयां, ट्रम्प के टैरिफ के सामने नहीं झुकेगा भारत

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारीक तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है कि भारत किसी दबाव में आकर कोई सौदा नहीं करेगा। बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हम डील जल्दबाज़ी में नहीं करते, और न ही बंदूक की नोक पर कोई सौदा करते हैं।” उनका यह बयान तब आया जब ट्रंप लगातार टैरिफ विवाद को हवा दे रहे है।
बता दे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर टैरिफ और रूस से तेल न लेने को लेकर दबाव बना रहे हैं। गोयल ने साफ कर दिया है कि भारत की नीति अल्पकालिक नहीं बल्कि दीर्घकालिक सोच पर आधारित है। भारत किसी भी व्यापार समझौते में अपनी शर्तों और राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका हमारे उत्पादों पर शुल्क लगाता है, तो भारत उसके अनुसार नई रणनीति बनाकर आगे बढ़ेगा। हम नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं और देश की आंतरिक मांग को मजबूत बना रहे हैं। यही हमारी आर्थिक ताकत है जो हमें वैश्विक दबावों से बचाती है। भारत अमेरिकी संबंध पर बोलते हुए गोयल ने यह भी कहा कि संवाद जारी है, लेकिन कोई भी समझौता जल्दबाज़ी में नहीं होगा।
पीयूष गोयल ने ये भी कहा की भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बातचीत जारी है। अमेरिका की ओर से लगाए गए 50% तक के आयात शुल्क और अतिरिक्त 25% टैरिफ ने भारत अमेरिका व्यापार तनाव को और बढ़ा दिया है। इसके बावजूद भारत ने वो रास्ता चुना है जो भारत के लिए सही है तथा भविष्य में भी भारत के हितों की रक्षा कर सके है।
भारत ने ट्रंप के इस दावे को भी सिरे से ख़ारिज कर किया जिसमे ट्रम्प ने ये दावा किया था कि भारत ने रूसी तेल की खरीद घटा दी है, तो इस भारत ने इस दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई समझौता या बातचीत नहीं हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साफ कहा, “दोनों नेताओं के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है।” यह बयान स्पष्ट करता है कि भारत अपने निर्णय केवल राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक हितों के आधार पर लेता है।
इस लिंक को शेयर करें