MON, 27 OCTOBER 2025

बिहार चुनाव में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 उमीदवारों की मिली टिकट

news image
18 Oct 2025, 11:35 pm
2 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

बिहार चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर शाम कांग्रेस उम्मीदवार लिस्ट में अपनी दूसरी घोषणा कर दी है। इस नई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कुल पांच नेताओं के नाम शामिल हैं, जिससे अब तक घोषित कुल उम्मीदवारों की संख्या 53 हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में इस कदम को महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नई सूची में नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडेय, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल होदा, कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को कांग्रेस टिकट 2025 के लिए नामित किया गया है।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच यह नई कांग्रेस उम्मीदवार लिस्ट महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चल रही बहस के बाद आई है। कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख से पहले किया। पार्टी का कहना है कि नई सूची के साथ ही महागठबंधन में सीटों का संतुलन बनाए रखना और बिहार चुनाव कांग्रेस में अपने उम्मीदवारों को मजबूत स्थिति देना महत्वपूर्ण था। पांचों उम्मीदवारों में से दो मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जो बिहार चुनाव 2025 में वोटों के संतुलन और महागठबंधन के रणनीतिक समीकरण के लिए अहम हैं।


कांग्रेस ने किशनगंज से मौजूदा विधायक इजहरुल हुसैन का टिकट काटकर पूर्व AIMIM विधायक मोहम्मद कमरुल होदा पर भरोसा जताया है। कमरुल होदा 2019 के उपचुनाव में AIMIM के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के इजहरुल हुसैन ने हराया था। अब उन्होंने AIMIM छोड़कर कांग्रेस टिकट 2025 के तहत किशनगंज से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस तरह की रणनीति को बिहार चुनाव कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, जिसमें पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया। भागलपुर, कदवा, मनिहारी, मुजफ्फरपुर, राजापाकर, बक्सर, राजपुर, कुटुम्बा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद जैसी सीटों पर मौजूदा विधायकों को फिर से मौका मिला। दूसरी सूची में पांच नए उम्मीदवारों के शामिल होने से अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की कुल संख्या 53 हो गई है। यह कदम पार्टी की रणनीति और महागठबंधन में संतुलन को ध्यान में रखकर उठाया गया है।


कांग्रेस की नई सूची में नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से कमरुल होदा, कस्बा से इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है। इस सूची से महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही लंबी खींचतान का समाधान नहीं निकला है, लेकिन पार्टी ने अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होने वाला है और नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।


बिहार चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है। हालांकि, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पूरी तरह सहमति नहीं बन पाई है। कुछ सीटों पर गठबंधन सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला (फ्रैंडली फाइट) देखने को मिल सकता है। दूसरी सूची के पांच नए उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत हासिल करना और महागठबंधन में अपनी स्थिति मजबूत करना है।


इस तरह, कांग्रेस उम्मीदवार लिस्ट की दूसरी घोषणा ने बिहार चुनाव 2025 के चुनावी समीकरण को और रोमांचक बना दिया है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट और पांच नए उम्मीदवारों के साथ पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस सूची के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और कांग्रेस की रणनीति साफ दिख रही है और आगामी बिहार चुनाव कांग्रेस में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। 


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.