MON, 27 OCTOBER 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU ने जारी की दूसरी सूची, 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित

news image
16 Oct 2025, 01:06 am
8 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तैयारियों के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है।


JDU की ओर से जारी इस सूची में कई पुराने और नए चेहरों को जगह दी गई है। पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। JDU नेताओं का कहना है कि ये उम्मीदवार जनता के बीच लोकप्रिय हैं और पार्टी की नीतियों को मजबूती से प्रस्तुत कर सकेंगे।


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि JDU पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतर रही है और गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सीटों का बंटवारा किया गया है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता नीतीश कुमार की नीतियों पर एक बार फिर मुहर लगाएगी।


गौरतलब है कि JDU इससे पहले अपनी पहली सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। अब तक कुल 82 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है। बाकी बची सीटों के लिए पार्टी जल्द ही अंतिम सूची भी जारी करेगी।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.