गुजरात में 16 मंत्रियो के इस्तीफे, राजनीतिक हलचल हुई तेज

बिहार की राजनीति ने पुरे देश का माहौल गर्म किया हुआ है. बिहार राजनीति के बीच गुजरात में एक बड़ा राजनीति उलटफेर सामने आया है. बताया जा रहा की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के घर पर हुई अहम बैठक के बाद राज्य की सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया। भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात सरकार में यह कदम राजनीतिक हलचल को और तेज कर रहा है।
मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की अहम बैठक
16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को भूपेंद्र पटेल के घर पर सभी मंत्रियों की एक अहम बैठक हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंपे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।इस बैठक में मंत्रियों ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर किए और इसे राज्यपाल को सौंपने के लिए तैयार किया गया। फिलहाल, इस्तीफे के बाद और कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।
गुजरात के मंत्रियों की सूची
गुजरात सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है। उनके विभाग इस प्रकार हैं:
कनुभाई देसाई – फाइनेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स (पारडी)
बलवंतसिंह राजपूत – इंडस्ट्रीज़, लेबर और एम्प्लॉयमेंट (सिद्धपुर)
ऋषिकेश पटेल – हेल्थ, फैमिली वेलफेयर और हायर एजुकेशन (विसनगर)
राघवजी पटेल – एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज़ (जामनगर रूरल)
कुंवरजीभाई बावलिया – वॉटर सप्लाई और सिविल सप्लाईज़ (जसदन)
भानुबेन बाबरिया – सोशल जस्टिस और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (राजकोट रूरल)
मुलुभाई बेरा – टूरिज्म, फॉरेस्ट और एनवायरनमेंट (खंभालिया)
कुबेर डिंडोर – एजुकेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट (संतरामपुर ST)
नरेश पटेल – गणदेवी
बच्चूभाई खबाद – देवगढ़ बारिया
परषोत्तम सोलंकी – भावनगर रूरल
हर्ष सांघवी – मजूरा
जगदीश विश्वकर्मा – निकोल
मुकेशभाई ज़िनाभाई पटेल – ओलपाड
कुंवाजीभाई हलपति – मांडवी (ST)
भिकुभाई चतुरसिंह परमार – मोडासा
इस लिंक को शेयर करें