वो जानें उनका काम जानें...कमीशनखोरी में फंसे और अपने पुराने साथी रेवंतराम डांगा पर क्या बोले कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल?
Rajsthan Politics: जैसलमेर-बाड़मेर से कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल से भारत रफ्तार ने अरावली, विधायकों की कमीशनखोरी, रविंद्र सिंह भाटी, हनुमान बेनीवाल समेत कई मुद्दों पर बात की। अरावली पर उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस अरावली पर गंभीर है। बीते मंगलवार को ही जयपुर में एक बड़ी प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। इस आंदोलन को बढ़चढ़कर वो लोगों तक पहुंचाएगी औऱ अरावली के संरक्षण का प्रयास करेगी। भजनलाल शर्मा के अरावली से छेड़छाड़ ना होने की बात पर उम्मेदाराम ने कहा कि अगर अरावली से छेड़छाड़ नहीं होने देनी है तो फिर ऐसा आदेश आया ही क्यों? इस पर सरकार को कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए। अवैध खनन को लेकर बहुत शिकायतें आई हैं और इस समय खनन माफिया कितने हावी हो रहे हैं, उससे पर्यावरण को काफी बड़ा खतरा है, अरावली को खतरा है।
हनुमान बेनीवाल से संसद में होती है मुलाकात
बाड़मेर-जैसलमेर में नशे के कारोबार को उन्होंने सबसे बड़ी चिंता बताई। प्रशासन को उन्होंने सत्ता के दबाव में काम करने वाला बताया। जिसका बाड़मेर की जनता विरोध करती है। हनुमान बेनीवाल से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बातचीत होने में किसी को क्या हर्ज है। संसद में उनसे मुलाकात होती रहती हैं। वो कुछ भी कह सकते हैं, हमारा व्यक्तिगत रूप से उनका कोई विरोध नहीं है। RLP को छोड़कर कांग्रेस में जाने के सवाल पर उम्मेदाराम ने कहा कि कई बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी ज्वाइन की। हमने वही फैसला लिया जो जैसलमेर-बाड़मेर, बालोतरा की जनता की इच्छा थी।
स्टिंग ऑपरेशन पर उम्मेदाराम ने कहा कि जनता का पैसा को लेकर अगर कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की डिमांड रखता है तो वो बिल्कुल गलत है। रेवंतराम डांगा से स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुलाकात के सवाल पर उम्मेदाराम ने कहा कि उनकी तो रेवंतराम डांगा से ना तो पहले मुलाकात हुई और ना ही बाद में। मेरे क्षेत्र के अंदर कोई गलत काम ना हो कोई अवैध काम ना हो इस पर मेरा पूरा ध्यान है। जनता का एक भी रुपया बर्बाद ना हो, उनका पैसा उनके कामों में ही लगे।
इस लिंक को शेयर करें