MON, 27 OCTOBER 2025

बालोतरा में माँ ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या, गांव में मचा मातम

news image
23 Oct 2025, 05:15 am
3 देखें
रिपोर्टर : bharat Raftar

बालोतरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। बालोतरा के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव में बुधवार रात एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी तादात में में ग्रामीण एकत्र हो गए घटना की सूचना को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को बाहर निकाला।


जसोल थाना एएसआई रूपसिंह ने बताया कि मृतका का पति अणदाराम गांव में नहीं रहता है वह बेंगलुरु में एक मेडिकल की दुकान चलाता है। वहीं मृतका ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल, अपने बच्चे नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की बेटी मानवी के साथ सास और दादी सास के साथ खेत में बने घर में पिछले 10 दिनों से रह रही थी। बुधवार रात सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे।


वहीं रात करीब 11:30 बजे ममता ने अचानक अपने तीनों बच्चों को लेकर खेत में बने टांके में कूद गई। गुरुवार सुबह जब सास ने बहू को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की। काफी देर बाद जब उन्होंने टांके के पास जाकर देखा, तो वहां ममता की चप्पल पड़ी मिली। शक होने पर जब उन्होंने टांके में झांककर देखा, तो चारों के शव नजर आए।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.