MON, 27 OCTOBER 2025

जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी, परिसर को किया गया खाली

news image
14 Oct 2025, 03:38 pm
7 देखें
रिपोर्टर : Ashish

जयपुर सेशन कोर्ट को आज एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कोर्ट ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने सभी एजेंसियों को कोर्ट परिसर में बम होने की जानकारी देकर तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।


ईमेल में लिखा कोर्ट परिसर में बम लगा है


डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चौथे माले पर स्थित पोक्सो कोर्ट को एक ईमेल आया। जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम लगाया हुआ है।


कोर्ट के रीडर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और कोर्ट परिसर को खाली कराया गया।


बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और कोर्ट परिसर की कोने-कोने की जांच की जा कर रही है। अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।


यह इमारत लगभग सात मंजिल की है, इसलिए पूरे परिसर की तलाशी में समय लगेगा। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को बार-बार परिसर से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है। 



कोर्ट परिसर में मंची भगदड़


कोर्ट परिसर में बम की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने के लिए कहा गया।


बार-बार इमारत खाली करने की सूचना दी गई। जो लोग लिफ्ट से नहीं जा पाए, उन्होंने सीढ़ियों का उपयोग करके नीचे उतरने की कोशिश की।  


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.