IND vs AUS ODI: सिडनी में चला रोहित-विराट का जादू, भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकट के नुकसान पर ही 183 रन बना लिए थे लेकिन भारत ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रनो पर उनकी पारी को समेट दिया। हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैट रेंशॉ के बल्ले से सबसे ज्यादा 56 रन निकले। 47वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई।
236 रनो के जवाब में उत्तरी भारतीय टीम में रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।
जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित ने वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विराट कोहली पारी में 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली (14255 रन) से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं।
रोहित-कोहली ने रन चेज आसान बनाया
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत के रन चेज को आसान बना दिया। भारतीय ओपनर्स ने 62 बॉल पर 69 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा। यहां गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान गिल के आउट होने के बाद रोहित-कोहली की जोड़ी ने भारत को जीत दिला दी।
इस लिंक को शेयर करें