MON, 27 OCTOBER 2025

जयपुर एयरपोर्ट रचेगा नया कीर्तिमान, प्रतिदिन औसतन 173 फ्लाइट की आवाजाही का रिकॉर्ड

news image
25 Oct 2025, 06:38 am
4 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब एक नया इतिहास रचने जा रहा है। इस एयरपोर्ट से अब तक की सर्वाधिक उड़ान का रिकॉर्ड बनने वाला है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से नया विंटर शेड्यूल जारी किया गया है। यह शेड्यूल रविवार 26 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है। नए शेड्यूल में पहली बार भूटान और वियतनाम के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। साथ नवी मुंबई, नागपुर और नोएडा के लिए अब जयपुर से सीधी कनेक्टिविटी होने वाली है। नया विंटर शेड्यूल अगले वर्ष 28 मार्च तक लागू रहेगा। इस शेड्यूल से हर दिन औसतन 173 फ्लाइट की आवाजाही होने वाली है।


हर सप्ताह 1211 फ्लाइट की आवाजाही

नए शेड्यूल के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर सप्ताह 1211 फ्लाइट की टेक ऑफ और लैंड होंगी। इन में 1116 फ्लाइट घरेलू श्रेणी की है जबकि 95 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स हैं। कुल 37 एयरपोर्ट्स (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) के लिए जयपुर से कनेक्टिविटी होगी। एक सप्ताह में कुल 1211 फ्लाइट के लैंड और टेक ऑफ होने का मतलब यह हुआ कि प्रति दिन औसतन 173 फ्लाइट्स की आवाजाही जयपुर एयरपोर्ट पर होने वाली है। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है।


18 फीसदी बढ़ी फ्लाइट की संख्या

एयरपोर्ट प्रबंधन ने समर शेड्यूल की तुलना में विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या 18 फीसदी तक बढ़ा दी है। समर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या 55 थीं, जो इस शेड्यूल में बढ़कर 86 हो जाएंगी। शेड्यूल में घरेलू फ्लाइट ऑपरेशन में बेंगलूरु, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, बीकानेर, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, नोएडा, हिंडन, हिसार, हैदराबाद, इंदौर, गुवाहाटी, गोवा, नॉर्थ गोवा, चंडीगढ़, बेलगाम, नागपुर, कुल्लू-मनाली, लखनऊ, चेन्नई, नवी मुंबई, जोधपुर, जैसलमेर, पुणे, सूरत, उदयपुर, वाराणसी शामिल हैं।


भूटान और वियतनाम के लिए अब दिल्ली मुंबई नहीं जाना पड़ेगा

अब तक भूटान और वियतनाम जाने के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट नहीं थी। राजस्थान और आसपास के यात्रियों को भूटान और वियतनाम के लिए उड़ान भरने से पहले दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट जाना पड़ता था। अब जयपुर एयरपोर्ट से ही भूटान के नए डेस्टिनेशन पारो और हनोई के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने वाला है। नए विंटर शेड्यूल में आबूधाबी, बैंकॉक, दुबई, मस्कट, कुआलालंपुर और शारजाह फ्लाइट सेवाएं भी शामिल हैं।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.