MON, 27 OCTOBER 2025

मोहसिन नकवी की एक ओर नापाक हरकत, एशिया कप की ट्रॉफी को किसी अज्ञात स्थान पर छुपाया

news image
25 Oct 2025, 04:52 am
2 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

एशिया कप को ख़तम हुए 1 माह से भी अधिक समय बीत चूका है लेकिन एशिया कप अब भी विवादों में है पाकिस्तान के मोसिन नकवी अपनी हरकतों से अब भी बाज नहीं आ रहे है। बता से भारत एशिया कप की चैम्पियन है। लेकिन अब भी भारत को ट्रॉफी का इंतजार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक बार फिर विवादों में हैं। मोसिन नकवी ने अब एक नया विवाद को जन्म दे दिया है 


बता दे ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी ने दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय से एशिया कप ट्रॉफी को किसी अज्ञात जगह पर ले गए है। सूत्रों के मुताबिक मोसिन नकवी ने अब ट्रॉफी को अबूधाबी में किसी अज्ञात स्थान पर छिपा दिया है।


ट्रॉफी देने से क्यों कर रहे हैं इंकार?


दरअसल मोहसिन नकवी चाहते है की वो एशिया कप की ट्रॉफी अपने हाथ से विजेता टीम को सौपे लेकिन भारत ने पहले ही मोसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से माना कर दिया है। मोसिन नकवी अब इस बात पर अड़े गए है कि ट्रॉफी वो ही देंगे 


BCCI अधिकारी पहुंचे ACC मुख्यालय


मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही के कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय का दौरा किया था। वहां उन्होंने जब ट्रॉफी देखनी चाही, तो उन्हें बताया गया कि ट्रॉफी अब वहां नहीं है। 


अब आगे क्या?


BCCI की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि BCCI अब इस मुद्दे पर ढील देने के मुड़ में नहीं है अगर ACC जल्द ही इस मामले को नहीं सुलझाता है तो BCCI इस मुद्दे को ICC के पास भी ले जा सकता है। 



इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.