MON, 27 OCTOBER 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

news image
24 Oct 2025, 07:09 pm
3 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण किया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट निर्माण में बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और संभावित सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का पूरा जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।


जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण करते हुए एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों के तीन चक्कर लगाए। इसके बाद करीब 11:48 बजे टर्मिनल बिल्डिंग में पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में हो रहा है। पहले फेज में रनवे और यात्री टर्मिनल तैयार हो चुका है। वर्तमान में टेक्निकल इंस्टॉलेशन, फिनिशिंग और डीप क्लीनिंग जैसे कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि शेष कार्य जल्द पूरा कर एयरपोर्ट को operational बनाने की तैयारी की जाए। निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने बचे हुए कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए।


जानकारी के मुताबिक, 1334 हेक्टेयर में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले कार्गो और देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा भी यहां से शुरू की जाएगी। दो दिन पहले ही एयरपोर्ट पर यात्रियों के आगमन और उड़ान सेवा का सफल ट्रायल पूरा हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जल्द एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की संभावनाओं के बीच सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.