राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर में Bar Council of Rajasthan की नई बिल्डिंग का उद्घाटन , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

राजस्थान के विधिक जगत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर आने वाला है। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (Bar Council of Rajasthan) की नई भव्य बिल्डिंग का उद्घाटन आगामी 2 नवंबर 2025 को राजस्थान हाईकोर्ट परिसर, जोधपुर में किया जाएगा।
इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। यह भवन अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक सुविधाओं और सशक्त कार्य-परिवेश से युक्त एक नया केंद्र बनेगा।
उद्घाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस विजय बिश्नोई विशिष्ट अतिथि (Guests of Honour) के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राज्य के विधि मंत्री जोगाराम पटेल, हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस पी.एस. भाटी, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, राज्य के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भारत व्यास भी शामिल होंगे।
इस लिंक को शेयर करें