Woman's World Cup 2025: भारत और बांग्लादेश के मैच में बारिश की खलल, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेले गए आखरी लीग मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हुआ ये मैच बेनतीजा रहा। नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरआत बहुत ही ख़राब रही। बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए।
इस के बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और भारत को DLS मेथड से 126 रन का टारगेट मिला। भारत ने 8.4 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 57 रन बनाए थे, देख कर ऐसा लगा रहा था मानों भारत कुछ ही ओवर में मैच अपने नाम कर लेगा तभी बारिश होने लगी और मुकाबला बेनतीजा हो गया।
भारत से स्मृति मंधाना (34 रन) और अमनजोत कौर (15 रन) ओपनिंग करने उतरीं। रेगुलर ओपनर प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गईं, इस कारण बैटिंग करने नहीं आईं। बांग्लादेश से शर्मिन अख्तर ने 36 रन बनाए।
भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। 30 अक्टूबर को मुंबई में ही सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इस लिंक को शेयर करें