MON, 27 OCTOBER 2025

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने में भारत का गणित

news image
17 Oct 2025, 12:27 am
देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

भारत की सेमीफाइनल की राह कितनी चुनौतीपूर्ण

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अब उस मोड़ पर पहुँच चुका है जहाँ हर मैच “करो या मरो” जैसा बन गया है, खासकर भारत महिला क्रिकेट टीम के लिए। हारमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन लगातार दो हारों ने सेमीफाइनल की राह को मुश्किल बना दिया है। फिलहाल टीम 4 मैचों में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है, जबकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी मजबूत स्थिति में हैं। भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब बची दो जगहों के लिए कड़ी टक्कर चल रही है। भारत के लिए बचे तीन मुकाबले—इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश—सिर्फ अंक जुटाने के लिए नहीं, बल्कि सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवित रखने के लिए “जीतना ही जीतना” वाली स्थिति बन गए हैं। अगर भारत तीनों मैच जीतता है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में सीधे पहुँच जाएगी। लेकिन असली चुनौती इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराने में है। अगर भारत दो में से कोई एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतता है, तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें काफी हद तक सुरक्षित हो जाएंगी। भारत का नेट रन रेट +0.682 है, जो इसे अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले फायदा देता है। लेकिन ध्यान रहे कि पिछली बार भारत 6 अंकों के साथ बाहर रह गया था, इसलिए इस बार कम से कम दो जीत बेहद जरूरी हैं। हारमनप्रीत कौर भारत वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए नेतृत्व और अनुभव दोनों ही साबित कर रही हैं।


 

सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन

भारत के बचे तीन मैचों का क्रम महत्वपूर्ण है। पहले इंग्लैंड से, फिर न्यूजीलैंड से और अंत में बांग्लादेश से। अगर भारत इन तीनों में से तीनों जीत लेता है, तो कोई उसे रोक नहीं सकता। अगर दो मैच जीतता है, तो भी स्थिति उसके पक्ष में है, बशर्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत सुनिश्चित हो। हारमनप्रीत कौर और टीम को समझना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला निर्णायक होगा, क्योंकि यह मैच “विजेता सेमीफाइनल में, हारने वाला बाहर” की तरह है। भारत के लिए बांग्लादेश का मैच आसान हो सकता है, लेकिन उसका फायदा तभी होगा जब उससे पहले टीम दो बड़े मैच जीत जाए। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है, वहीं इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी मजबूत स्थिति में हैं। इस स्थिति में भारत महिला क्रिकेट टीम को अपने अनुभव, रणनीति और हारमनप्रीत कौर की कप्तानी पर भरोसा करना होगा। टीम के लिए हर रन, हर विकेट और हर बाउंड्री मायने रखती है। अगर भारत इन तीन मैचों में से कम से कम दो जीत लेता है, तो नेट रन रेट के साथ वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत को साबित करना होगा कि वह सिर्फ मेज़बान नहीं, बल्कि वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की दावेदार भी है। हारमनप्रीत कौर भारत वर्ल्ड कप में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने का पूरा प्रयास करेंगी और फैंस भी इस रोमांचक सफर के हर पल का इंतजार कर रहे हैं।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.