MON, 27 OCTOBER 2025

भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना जल्द बंधेगी शादी के बंधन में, गायक और संगीत निर्देशक पलाश मुछाल संग फोटो वायरल

news image
19 Oct 2025, 03:22 am
1 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जल्द ही अपनी निजी में जिंदगी एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं। वे इंदौर के जाने-माने गायक और संगीत निर्देशक पलाश मुछाल के साथ विवाह के बंधन में बधने जा रही हैं।


खबरों के अनुसार, यह समारोह निकट भविष्य में आयोजित किया जाएगा और इसमें परिवार और करीबी मित्र ही शामिल होंगे। फैंस इस जोड़ी की खुशी में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर #SmritiWedsPalash जैसे ट्रेंड्स पहले ही शुरू हो चुके हैं।


स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाज़ी से देश और दुनिया में महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है, वहीं पलाश मुछाल ने संगीत और निर्देशन के क्षेत्र में कई हिट प्रोजेक्ट्स दिए हैं। क्रिकेट और संगीत जगत दोनों ही उनके इस रिश्ते को लेकर खुश हैं और इस नए जीवन के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।


फैंस को इंतजार है कि कब ये दोनों अपने खास दिन की घोषणा करेंगे और इस जोड़ी की शादी समारोह की झलकियाँ देखने को मिलेंगी। 


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरेंऔर देखें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.