एशिया कप विवाद पर अब एक्शन मोड़ पर BCCI, मोहसिन नकवी को भेजा कड़ा सन्देश

एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद अब तक ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी अब तक उसके हाथों में नहीं आई है। यह एशिया कप विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है क्योंकि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख भी हैं। फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। टीम इंडिया का कहना था कि ट्रॉफी उन्हें किसी अन्य अधिकारी से दी जाए, लेकिन नकवी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम बिना ट्रॉफी लिए ही मैदान से लौट गई।
बीसीसीआई ने अब इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी पाकिस्तान को एक आधिकारिक ईमेल भेजकर कहा है कि विजेता टीम को ट्रॉफी तुरंत सौंपी जाए। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया कि यदि ट्रॉफी जल्द नहीं दी गई, तो मामला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने ACC को पत्र लिखा है कि ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाए। अगर जवाब नहीं मिला या नकारात्मक रहा, तो हम ICC को लिखेंगे।" बीसीसीआई का यह कदम बताता है कि अब वह किसी भी तरह की देरी या टालमटोल बर्दाश्त नहीं करेगा।
भारत की कड़ी चेतावनी, अब आईसीसी तक जाएगी बात
बीसीसीआई का यह कदम दर्शाता है कि एशिया कप विवाद केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सम्मान और प्रोटोकॉल का मुद्दा बन गया है। फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे मोहसिन नकवी पाकिस्तान से ट्रॉफी नहीं लेंगे। टीम ने कहा था कि उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से ट्रॉफी दी जाए, लेकिन नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे। जब ट्रॉफी देने का मसला सुलझा नहीं, तो भारतीय टीम मैदान छोड़कर लौट गई।
बीसीसीआई ने अब यह भी संकेत दिया है कि अगर स्थिति जस की तस रही, तो वह एशियन क्रिकेट काउंसिल की सदस्यता को लेकर भी सख्त निर्णय ले सकता है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर खिताब जीता था, लेकिन इस जीत का जश्न अधूरा रह गया क्योंकि ट्रॉफी अब तक टीम इंडिया के पास नहीं पहुंची। अब बीसीसीआई का सख्त रुख और कार्रवाई यह साफ कर रहा है कि भारतीय टीम को उसका हक मिलकर रहेगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोहसिन नकवी पाकिस्तान अपनी जिद छोड़ते हैं या यह विवाद और गहराता है।
इस लिंक को शेयर करें