SAT, 27 DECEMBER 2025

भारत ने अंडर -19 में मलेशिया के सामने रखा 409 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य

news image
खेल
16 Dec 2025, 03:56 pm
78 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

U19 एशिया कप 2025 के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 409 रनों विशाल टारगेट रखा। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 26 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे अभिज्ञान कुंडू ने डबल सेंचुरी जड़ी। यह टूर्नामेंट में दूसरी बार था जब भारतीय टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया। कुंडू ने 125 गेंदों में 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 209 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी शानदार पारी की बदौलत, टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 408 रन बनाए।


इस मैच में, मलेशिया U19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की बदौलत भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन आयुष सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। विहान मल्होत्रा ​​भी जल्द ही सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हुई। हालांकि, सूर्यवंशी बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच आउट होने के बाद 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने मोर्चा संभाला। वेदांत सेंचुरी से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हो गए।


हालांकि, अभिज्ञान कुंडू एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने पहले सेंचुरी बनाई और फिर आखिरी 45 गेंदों में 100 रन बनाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 125 गेंदों में 209 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम पहले ही UAE और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अगर मलेशिया यह मैच जीत भी जाता, तो भी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। ग्रुप B से श्रीलंका और बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच से तय होगा कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना किससे होगा।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.