India vs Australia Odi: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा, कूपर कोनोली की धमाकेदार पारी से टीम को मिली जीत

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर भारत के कप्तान शुभमन गिल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा ने 73 रन, श्रेयस अय्यर ने 71 रन और अक्षर पटेल ने 44 रन की पारी खेली। निचले क्रम में हर्षित राणा ने नाबाद 24 रन बनाए।
बता दें कि भारत के पहले दो विकेट 17 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद रोहित और श्रेयस ने पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
इस मुकाबले से टीम में वापसी कर रहे जाम्पा ने 4 विकेट झटके, वहीं बार्टलेट ने 3 विकेट औऱ मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवर में 8 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए सबसे सफल रहे शॉर्ट जिन्होंने 74 रन की पारी खेली। हालांकि इस पारी के दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए कूपर कोनोली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल ओवेन ने 36 रन और मैट रैनशॉ ने 30 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
इस लिंक को शेयर करें