SAT, 27 DECEMBER 2025

कोहरे की वजह से रद्द हुआ भारत–साउथ अफ्रीका चौथा T20, अब अहमदाबाद में होगा सीरीज़ का फैसला

news image
खेल
18 Dec 2025, 12:39 pm
72 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। टॉस शाम 6:30 बजे होना था, लेकिन बार-बार जांच के बाद अंपायरों ने खेलने के लिए हालात को ठीक नहीं पाया। इससे सीरीज़ का अगला मैच अहम हो गया है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा।


बुधवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए 'बहुत घने कोहरे' के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था। राज्य भर के 27 जिलों के लिए भी घने कोहरे के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया था, जो पूर्वी से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक फैला हुआ था। लखनऊ में दिसंबर महीने में पहली बार T20 मैच होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से फैंस निराश हो गए। स्टेडियम में घने कोहरे के बीच, फैंस दूसरी तरफ के स्टैंड्स को मुश्किल से देख पा रहे थे।


भारतीय टीम अभी सीरीज़ में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने कटक में पहला मैच 101 रनों से जीता था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में 51 रनों की जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने धर्मशाला में सीरीज़ का तीसरा मैच 7 विकेट से जीतकर फिर से बढ़त बना ली।


अब, टीम इंडिया का लक्ष्य आखिरी मैच जीतकर सीरीज़ 3-1 से अपने नाम करना होगा, जबकि मेहमान टीम उस मैच को जीतकर सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी। T20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है। 2006 से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 34 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 13। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। जुलाई 2024 से T20 क्रिकेट में भारत ने 33 पारियों में 15 बार अपने विरोधियों को ऑल आउट किया है।


सीरीज़ के आखिरी मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। विराट कोहली ने 2016 में 1,614 रन बनाए थे। अगर अभिषेक उस मैच में 47 रन बनाते हैं, तो वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा T20 रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.