SAT, 27 DECEMBER 2025

भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराकर जीती टी-20 सीरीज, लगातार 8वीं सीरीज पर कब्जा

news image
खेल
20 Dec 2025, 08:33 am
48 देखें
रिपोर्टर : Bharat Raftar

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। शुक्रवार को खेले गए पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज पर निर्णायक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार आठवीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का शानदार रिकॉर्ड कायम किया।


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिले 232 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 35 गेंदों पर 65 रन की तेज पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह को 2 सफलता मिली।


इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 42 गेंदों पर 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि हार्दिक पंड्या ने मात्र 25 गेंदों में 63 रन ठोक दिए। संजू सैमसन ने 37 और अभिषेक शर्मा ने 34 रन का अहम योगदान दिया।


शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, वहीं पूरी सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.