IPL 2026 Auction: Rajasthan Royals ने Ravi Boshnoi को 7.20 करोड़ में खरीदा, जोधपुर के लेग स्पिनर की घर वापसी

Ravi Bishnoi Aquired By Rajasthan Royals: IPL 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी है और खिलाडियों को खरीदने के लिए नीलामी चल रही है। इसी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जोधपुर की मिट्टी से उठे इंडियन क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रवि विश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अबू धाबी में चल रही मिनी ऑक्शन में रवि विश्नोई की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी। 16 दिसम्बर को रवि की ऑक्शन शुरू हुई और राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत से ही रवि पर बोली लगाना शुरू कर दिया। ऐसा लग रहा था कि रॉयल्स आज मन बनाकर आए हैं और रवि को साथ लेकर ही जायेंगे।
रवि को अपनी टीम में लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद भी लाइन में लगी हुई थी। तीनों टीम के बीच में बोली लगाने का ज़बरदस्त कम्पटीशन चला, जिसके चलते रवि की बेस प्राइस 2 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ के पार चली गयी। अंत में, राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 20 लाख की सबसे बड़ी बोली लगाकर रवि विश्नोई को दूसरी टीमों से हथिया लिया।
बता दें कि रवि विश्नोई वैसे तो काफी वक़्त से क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछले पांच साल से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन ये पहली बार होगा, जब वो अपने खुद के राज्य राजस्थान की टीम से आईपीएल खेलेंगे।
रवि के घर बना जश्न का माहौल (Ravi's Family Reaction)
नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा रवि को खरीदे जाने के बाद से ही रवि के घर में खुशियाँ छा गयी है। जोधपुर में रवि के परिवार वाले मिठाइयाँ खिला रहे हैं और उनके घर पर रवि के फैन्स का ताँता लग गया है।
रवि के पिता मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि नीलामी के दौरान पूरा परिवार टीवी के सामने एकटक नज़र गडाए बैठा था। जब रवि की नीलामी शुरू हुई, तो सभी खुश हो गए। लेकिन ये खुशियाँ दोगुनी हो गयी, जब पता चला कि इस बार रवि राजस्थान की तरफ से खेलेगा।
नम आँखों के साथ रवि की भावुक हुई माँ ने कहा कि जब भी कोई बेटा अपना नाम रोशन करता है, तो परिवार खुश होता ही है। पर इस बार ख़ुशी बढ़ गयी है क्योंकि रवि राजस्थान की टीम से खेलेगा।
रवि की आईपीएल जर्नी (IPL History of Ravi Bishnoi)
रवि विश्नोई ने अपना पहला आईपीएल 2020 में खेला था। साल 2020 में रवि ने पंजाब किंग्स की टीम से आईपीएल में कदम रखा था। लेकिन पंजाब के साथ 2 आईपीएल सीजन खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने रवि को अपनी टीम में ले लिया था। लखनऊ से खेलने के दौरान रवि लखनऊ टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे।
रवि ने अब तक 77 IPL मैच खेले हैं, जिनमें रवि ने 72 विकेट्स ली है। इसके अलावा ICC द्वारा टी-20 की बोलिंग रैंकिंग में भी रवि नंबर 1 बॉलर की रैंक पर रह चुके हैं। और इसकी वजह भी है कि एक लेग स्पिनर के तौर पर रवि ने कई मैचों में अपनी गेम चेंजर की इमेज बनाई है। कई बिगड़ते मैच को रवि ने विकेट्स गिराकर वापस ट्रैक पर लाया है।
इस लिंक को शेयर करें