SAT, 27 DECEMBER 2025

IPL 2026 मिनी ऑक्शन शुरू, डेविड मिलर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल, पृथ्वी शाह रहे अनसोल्ड

news image
खेल
16 Dec 2025, 03:16 pm
80 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में शुरू हो गया है। इस ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि इस पूल में 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।


ऑक्शन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क से हुई, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था। हालांकि, किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे।


इसके बाद अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आया। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।


भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी ऑक्शन में उतरे, जिनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था। लेकिन उन पर भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह भी अनसोल्ड रह गए।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.