SAT, 27 DECEMBER 2025

राजस्थान के कार्तिक शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास, CSK ने कर दी करोड़ों की बारिश

news image
खेल
18 Dec 2025, 01:51 pm
72 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

IPL के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के भरतपुर से ताल्लुक रखने वाले युवा क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कार्तिक को 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदकर न सिर्फ उनकी प्रतिभा पर मुहर लगा दी है


कार्तिक शर्मा की यह कामयाबी एक दिन में नहीं आई है। इसके पीछे वर्षों की मेहनत, त्याग और परिवार का अटूट विश्वास छिपा है। आज जब कार्तिक IPL के बड़े मंच पर पहुंच चुके हैं, तो उनकी कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखता है।


परिवार और कार्तिक का संघर्ष


कार्तिक के पिता मनोज शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बेटे के संघर्ष भरे सफर को याद करते हुए बताया कि परिवार ने उसके सपनों को जिंदा रखने के लिए हर कीमत चुकाई है। उन्होंने बताया कि बेटे की क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए उन्हें अपनी दुकान तक बेचनी पड़ी। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर कर्ज भी लेना पड़ा, ताकि कार्तिक की तैयारी में कोई कमी न रह जाए।


मनोज शर्मा के अनुसार, क्रिकेट अभ्यास के लिए उन्होंने बॉलिंग मशीन तक खरीदी। परिवार का खर्च चलाने के लिए कभी कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलों की सप्लाई की गई, तो कभी छोटी-मोटी मजदूरी करनी पड़ी। लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बावजूद परिवार ने कभी कार्तिक के सपने को टूटने नहीं दिया।


पिता ने सुनाया भावुक किस्सा


कार्तिक के संघर्ष की कहानी सिर्फ आर्थिक तंगी तक सीमित नहीं रही, बल्कि कई बार हालात बेहद भावुक कर देने वाले रहे। मनोज शर्मा ने एक हिंदी दैनिक से बातचीत में ग्वालियर के एक टूर्नामेंट का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वहां वे बेटे के साथ कुछ मैच खेलने के इरादे से गए थे और उनके पास सिर्फ 4-5 मैच तक रुकने के ही पैसे थे।


हालांकि कार्तिक और उसकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम फाइनल तक पहुंच गई। लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ते गए, पैसे खत्म हो गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि होटल में रुकने और खाने तक के पैसे नहीं बचे। मजबूरी में पिता-पुत्र को वहां रेन बसेरा में रात गुजारनी पड़ी। मनोज शर्मा कहते हैं कि उस रात उन्होंने ठान लिया था कि चाहे जो हो जाए, बेटे का सपना अधूरा नहीं रहने देंगे।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.