SAT, 27 DECEMBER 2025

150 की रफ्तार से कहर बरपाने वाले अशोक शर्मा, IPL 2026 में गुजरात टाइटंस ने 90 लाख में खरीदा

news image
खेल
19 Dec 2025, 05:42 pm
32 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

घरेलू क्रिकेट में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज अशोक शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अशोक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह मुकाम हासिल किया और क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा।


मीडिया से खास बातचीत में अशोक शर्मा ने कहा कि उनका मकसद अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों के मन में डर पैदा करना है। इसके लिए वे लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सपना भारतीय टीम के लिए खेलना है और मैं उसी दिशा में हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं।”


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अशोक का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के 10 मैचों में सर्वाधिक 22 विकेट झटके और शीर्ष विकेट टेकर बनकर उभरे। इसी दमदार प्रदर्शन का नतीजा रहा कि IPL 2026 की मिनी नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल किया।


गुजरात टाइटंस ने अशोक को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये से तीन गुना अधिक 90 लाख रुपये में खरीदा। टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि कोचिंग की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा संभाल रहे हैं।


हालांकि नीलामी में मिली कीमत को लेकर अशोक थोड़े निराश भी नजर आए। उन्होंने कहा, “थोड़ा बेहतर मिल सकता था, लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है। इससे मेरा हौसला बिल्कुल कम नहीं होगा।”

अशोक ने आगे कहा कि गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ना उनके लिए सीखने का बड़ा मौका है। “आशीष नेहरा जैसे दिग्गज से मार्गदर्शन मिलेगा और शुभमन गिल के साथ खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।”


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.