SAT, 27 DECEMBER 2025

Delhi Pollution: एयर प्यूरीफायर पर GST कम करने की हाईकोर्ट की अपील पर सरकार ने दिया ये जवाब

news image
राष्ट्रीय
26 Dec 2025, 02:32 pm
136 देखें
रिपोर्टर : Jyoti Sharma

Air Purifier GST: दिल्ली के लोगों को साफ हवा ना दे पाने को लेकर बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने जो केंद्र सरकार से एयर प्यूरिफायर पर GST को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत ना करने पर एक याचिका को लेकर सवाल पूछा था उस पर अब केंद्र सरकार ने अपना जवाब दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एन वेंकटरमन ने जस्टिस विकास महाजन और जस्टिस विनोद कुमार को याचिका का जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है।

सरकार ने कहा GST तय करना काउंसिल का काम

वेंकटरमन ने सरकार की तरफ से कहा कि जिन वस्तुओं पर GST तय होती है, उसे GST काउंसिल ही तय करती है या हटाती है। क्योंकि ये काउंसिल ही हितधारकों के विचार-विमर्श, लाइसेंसिंग और विनियमन सहित एक प्रक्रिया के बाद लागू करती है। इसे एक रिट याचिका के जरिए रद्द नहीं किया जा सकता। सरकार ने ये भी तर्क दिया कि GST परिषद को ये तय करने का अधिकार नहीं है कि एयर प्यूरीफायर एक मेडिकल उपकरण है या नहीं, ये एक क्लासिफिकेशन है। इसी के तहत कम दर लागू होती है।

सरकार ने ये भी कहा कि ये किसी चीज़ के मेडिकल उपकरण होने ना होने का फैसला सिर्फ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ही ले सकता है, जिसे इस मामले में शामिल नहीं किया गया है। वेंकटरमन ने ये भी कहा कि अगर एयर प्यूरीफायर पर टैक्स कम किया गया तो 'पेंडोरा का बॉक्स' खुल जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस पर सरकार ने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

दिल्ली की खराब हवा पर दायर हुई थी याचिका

बता दें कि दो दिन पहले कपिल मदन नाम के एक अधिवक्ता ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि दिल्ली की हवा बेहद खराब होने के चलते आम लोगों को साफ हवा नहीं मिल पा रही है जबकि संपन्न लोग एयर प्यूरिफायर के जरिए थोड़ी साफ हवा ले पा रहे हैं तो सरकार इस पर GST कम कर इसे सस्ता क्यों नहीं कर सकती।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सराकर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि दिल्ली की जनता को सरकार जब साफ हवा उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो एयर प्यूरिफायर पर 18 प्रतिशत GST को कम कर 5 प्रतिशत कर इसे गरीब लोगों के लिए क्यों नहीं उपलब्ध कराया जा सकता।

AQI अभी भी 300 पार

गौरतलब है कि इस समय दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में चली गई है। साफ हवा के लिए तो आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI अभी भी 300 पार है। बुराड़ी में 315, आनंद विहार में AQI 377, अलीपुर में 320, बवाना में 363, सोनिया विहार में 353, आईटीओ में 314, और वजीरपुर में 343 दर्ज किया गया, अशोक विहार में 333, चांदनी चौक में 339, विवेक विहार में 361, जहांगीरपुरी में 372, डीटीयू में 329, RK पुरम में 311, रोहिणी में 337 और पंजाबी बाग में 306 AQI रिकॉर्ड किया गया।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.