चुनाव टलवाने के लिए युनूस ने कराई हादी की हत्या? कौन है तारिक रहमान जिनकी प्रधानमंत्री पद के लिए की जा रही दावेदारी?

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में छात्रनेता उस्मान हादी और सिकदर की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। उस्मान हादी के भाई ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चुनाव टालने के लिए इन छात्रनेताओं की हत्या कराई और इसे राजनीतिक और धार्मिक रंग देने की कोशिश की। हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने कहा कि उस्मान हादी बांग्लादेश में फरवरी 2026 में ही चुनाव चाहते थे और इसके लिए वे जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। शेख हसीना का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हत्यारों का ट्रायल जल्दी कराओ ताकि चुनावी माहौल ना बिगड़े, अगर उस्मान हादी को न्याय नहीं मिला तो तुम्हें भी एक दिन देश छोड़कर भागना पड़ेगा।
इधर बांग्लादेश की राजनीति में एक नाम जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। ये नाम है तारिक रहमान का। तारिक रहमान गुरुवार को ही 17 साल बाद अपने परिवार के साथ ब्रिटेन से बांग्लादेश लौटे हैं। तारिक रहमान का नाम इसलिए सुर्खियों में चल रहा है क्योंकि उन्हें बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कहा जा रहा है। ऐसा क्यों है और तारिक अनवर कौन हैं, ये हम आपको बता रहे हैं।
कौन हैं तारिक अनवर?
60 साल के तारिक अनवर (Tarique Rahman) BNP यानी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। वे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं। ऐसे में वे अब बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के उममीदवार के तौर पर देखे जा रहे हैं। क्योंकि खालिदा जिया काफी बीमार हैं ऐसे में वो चुनाव नहीं लड़ सकती हैं और बांग्लादेश के जो हालात हैं उसमें वो पार्टी को संभाल नहीं सकती हैं। ऐसे में उनके बेटे ने अब बांग्लादेश में ही आकर सियासत संभालने का फैसला लिया है।
तारिक अनवर का समर्थन बांग्लादेश में कितना जबरदस्त है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके वेलकम के लिए BNP के समर्थकों, कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग पैदल ही बनानी एयरपोर्ट से ढाका एयरपोर्ट पहुंचे। तारिक का प्लेन उतरते ही इन लोगों ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। तारिक यहां अपनी पत्नी ज़ुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान के साथ आए हैं।
यहां से तारिक अपने परिवार के साथ दो बुलेटप्रूफ गाड़ियों में बैठकर सीधे एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग उनके वेलकम के लिए खड़े थे। इस कार्यक्रम में करीब 50 लाख लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। जिन्हें तारिक रहमान संबोधित करेंगे।
एंटी इंडियन है तारिक की इमेज?
अब तारिक रहमान की सियासत भारत के लिए फायदेमंद रहेगी या नुकसान देगी। इस सवाल के जवाब को इस तरह समझते हैं कि भले BNP का इतिहास भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध रहा हो, लेकिन मोहम्मद यूनुस के आगे अभी फिलहाल BNP को ही भारत ज्यादा उदार और लोकतांत्रिक विकल्प के तौर पर दिखाई दे रहा है। क्योंकि शेख हसीना की अवामी लीग ये चुनाव जीतने से रही ऐसे में तारिक रहमान की वापसी से BNP को मजबूती मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। भारत के लिए ये स्थिति ऐसी है कि दो बुरे लोगों में कम बुरे को चुनना। हालांकि ये आने वाले वक्त में पता चलेगा कि तारिक रहमान अपनी पुरानी विचारधारा से ही भारत से संबंध बनाएंगे या इनमें कुछ बदलाव आएगा।
इस लिंक को शेयर करें