हिडमा के बाद मारा गया 1.1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली गणेश उइके, सुरक्षा कर्मियों के एनकाउंटर में मारे गए 5 और नक्सली

Naxalite encounter in Odisha: नक्सली माडवी हिडमा के बाद अब एक और खूंखार नक्सली 69 साल के गणेश उइके को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। ओडिशा में हुए इस एनकाउंटर में गणेश के अलावा 5 और नक्सली मारे गए हैं। गणेश उइके CPI (M) के केंद्रीय समिति के हायर डेजिग्नेटेड सदस्य था। BSF और CRPF की टीमों ने ओडिशा के कंधमाल और गंजाम जिलों की सीमा से लगे रामपा वन क्षेत्र में गणेश समेत 6 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। ये कार्रवाई हाल के सालों में माओवादी विद्रोह पर सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है।
Ganesh Uike का खात्मा माओवादी नक्सलियों के लिए सबसे बड़ा झटका
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे सुरक्षा बलों का राम्भा वन क्षेत्र में इन माओवादी नक्सलियों से एनकाउंटर हुआ। सुरक्षाबलों को देखते ही इन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने इन 6 नक्सलियों को मार गिराया। ओडिशा में माओवादियों के उग्रवाद के लिए गणेश उइके का एनकाउंटर एक बड़ा झटका है। सबसे खास बात ये है कि ये एनकाउंटर 23 दिसंबर को मलकानगिरी में 22 माओवादियों के सामूहिक आत्मसमर्पण के तुरंत बाद हुआ है।
सरकार के नक्सल मुक्त ओडिशा के विजन को पूरा कर रहे सुरक्षा बल
इस एनकाउंटर पर गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के DGP YB खुरानिया ने कहा है कि इन ऑपरेशन्स ने ओडिशा को नक्सल-मुक्त होने की कगार पर पहुंचा दिया है, जो 31 मार्च, 2026 तक उग्रवाद को जड़ से खत्म करने के सरकार के लक्ष्य को पूरा कर रहा है।
बता दें कि गणेश उइके माओवादी केंद्रीय समिति के बचे हुए मेंबर्स में से एक था। गणेश ने 40 साल से ज्यादा दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में बड़ी भूमिका निभाई और सेंट्रल लीडरशिप और स्थानीय इकाइयों के बीच एक चेन के तौर पर काम कर रहा था। जो उस क्षेत्र में फैली हुई थी जिसे रेड कॉरिडोर कहा जाता है। नक्सलवाद को खत्म करने के लिए ये मडवा हिडमा के बाद सरकार की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इस लिंक को शेयर करें