कैसे करें असली केसर की पहचान, जानें केसर के फायदे

केसर एक ऐसा मसाला है जो दूध, पनीर, और घी में प्रयोग किया जाता है। केसर के प्रयोग से ये सब सामग्री बहुत अधिक स्वादिष्ट हो जाती है। पर बाजार में मिल रहा केसर में मिलावट बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। खासतौर में त्योहारों पर मिलावट और भी अधिक मात्रा में बढ़ जाती है।
बता दें दुनिया के सबसे महंगे मसालों केसर को शामिल किया जाता है। जो अपने रंग, खुश्बू और औषधि गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है। लेकिन आप जानते है की जिस केसर का आप प्रयोग कर रहे है वो केसर असली है या नकली? आइए हम आपको बताते है कुछ खास तरीके जिससे आप पहचान पाएंगे कि केसर असली है या नहीं।
केसर का स्वाद ही इसकी असली पहचान है। असली केसर का स्वाद थोड़ा कड़वा और कसैला होता है, लेकिन केसर का स्वाद मीठा या बेस्वाद है तो आप समझ जाइए कि यह केसर नकली है। केसर के रेशों से पहचान
कश्मीरी का केसर भारत में नहीं बल्कि विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। कश्मीरी केसर की पहली पहचान यही है कि इसकी एक जड़ के साथ 3-4 केसर के रेशे भी लटके रहे रहते हैं जबकि नकली केसर में आपको ये नहीं दिखाई देगा। इसीलिए जब भी केसर खरीदें तो केसर की 3 पत्ती या छल्लों पर ध्यान दें।
पानी और दूध में रंग छोड़ने का टेस्ट
असली केसर की शुद्धता जांचने ये सबसे आसान और अच्छा तरीका है। इस के लिए आपको एक गिलास गर्म पानी या गर्म दूध लें और उसमें कुछ केसर के धागे डाल दें। अगर केसर असली है तो कुछ देर बाद पानी का रंग हल्का पीला हो जाएगा और केसर के धागे धीरे-धीरे घुल जाएंगे, लेकिन अगर केसर नकली है तो पानी का रंग नहीं बदलेगा और धागे भी ऐसे ही रहेंगे।
केसर के फायदे
इस लिंक को शेयर करें